Bada Ganpati Mandir, Indore

भगवान गणेश जी की आराधना किए बिना जीवन में कोई मांगलिक कार्य नहीं हो सकता है।
इंदौर के ऐसे प्राचीन मंदिर में जहां मौजूद भगवान गणेश की प्रतिमा ना केवल इंदौर में न केवल मध्यप्रदेश में न केवल भारत में बल्कि समूचे एशिया में सबसे बड़ी सबसे वजनदार मूर्ति है। यहाँ पता चलता है कि भगवान गणेश हमारे साथ मौजूद है इंदौर के पर्यटन आकर्षण में धार्मिक स्थल है इंदौर का बड़ा गणपति मंदिर।

बड़ा गणपति मंदिर

हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री गणेश सभी देवों में प्रथम पूज्यनीय है सबसे पहले पूजे जाने वाले मंगलमूर्ति श्री गणेश का यह मंदिर हिंदुओं की आस्था की पहचान बन गया है।

यह विशाल गणेश प्रतिमा सीमेंट की नहीं वरन ईंट, चूने, रेत और बालू रेत में गुड़ व मैथीदाने का मसाला मिलाकर बनाई गई है। इसमें समस्त तीर्थों का जल और अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, काँची, उज्जैन और द्वारका इन सात मोक्षपुरियों की माटी मिलाई गई। निर्माण लगभग ढाई वर्ष में पूर्ण हुआ।

संवत 1961 माघ सुदी चतुर्थी (संकष्टी) को मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति की ऊँचाई चरणों से मुकुट तक 25 फुट और चौड़ाई 16 फुट है। मूर्ति चार फुट ऊँची चौकी पर विराजमान है। इस मूर्ति के दर्शन करने देश-विदेश से लोग आते हैं। गणेश चतुर्थी पर तो इस मंदिर में खासी भीड़ देखी जा सकती है। दिलों को सुकून देने वाली यह गणेश प्रतिमा सभी की चिंताओं का हरण करके लोगों को सुख‍ी और समृद्ध बनाती है।

विश्व की सबसे ऊँची और विशाल गणेश प्रतिमा के बतौर बड़े गणपति की ख्याति है। शहर के पश्चिम क्षेत्र में मल्हारगंज के आखिरी छोर पर ये गणेश विराजमान हैं। इन्हें उज्जैन के चिंतामण गणेश की प्रेरणा से नारायण दाधीच ने 120 वर्ष पूर्व बनवाया था।

श्री गणेश के इस अनन्य भक्त को 16 साल की आयु में स्वप्न में विराट गणेश के दर्शन हुए और वह मनोहारी विराट रूप उनके मन में बस गया और एक धुन लग गई उसे साकार करने की।

इसी साधना के सिद्धि की उम्मीद लिए नारायणजी हर बुधवार को उज्जैन से चार किलोमीटर दूर पैदल चलकर चिंतामण गणेश जाकर भगवान से याचना करते रहे। उन्हें इंदौर आना पड़ा जहाँ उनका यह स्वप्न साकार हुआ। बोंदरजी पटेल ने सौ वर्गफुट भूमि की रजिस्ट्री 42 रुपए 2 आने में करवा दी।

Bada Ganpati Mandir, Indore

Bada Ganpati Mandir, Indore

Shivdeep SinghApr 27, 20222 min read

भगवान गणेश जी की आराधना किए बिना जीवन में कोई मांगलिक कार्य नहीं हो सकता है। इंदौर के ऐसे प्राचीन मंदिर में जहां मौजूद भगवान गणेश की प्रतिमा ना केवल इंदौर में न केवल मध्यप्रदेश में न केवल भारत में…

Simariya (सिमरिया), Panna

Simariya (सिमरिया), Panna

JSApr 30, 20222 min read

Today I want to share some essential information about Simariya (Simaria) and the places to visit around it. Simariya is a newly created block/tehsil of the Panna district and It belongs to Sagar Division. It is located 48 km from…

पुरैना Puraina, Amanganj

पुरैना Puraina, Amanganj

Satish SharmaMay 10, 20222 min read

पुरैना गाँव भारत के मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की अमनगंज तहसील में स्थित है। यह उप-जिला मुख्यालय अमनगंज (तहसीलदार कार्यालय) से 15 किमी और जिला मुख्यालय पन्ना से 55 किमी दूर स्थित है। पुरैना एक छोटा सा गाँव है…

श्री चिंतामण गणेश मंदिर, UJJAIN

श्री चिंतामण गणेश मंदिर, UJJAIN

Shivdeep SinghApr 9, 20223 min read

चिंतामण गणेश मंदिर एक बहुत ही पवित्र मंदिर है, जो कि उज्जैन शहर मे है। चिंतामण का अर्थ “मन की चिंता से मुक्ति” होता है। मंदिर में भगवान गणेश जी के तीन रूप देखने को मिलते हैं, चिंतामण गणेश, इच्छामन…

Lalbagh Botanical Garden, Bangalore

Lalbagh Botanical Garden, Bangalore

JSMay 14, 20222 min read

Lalbagh is one of the oldest botanical gardens in India and is also a major tourist attraction in Bangalore and is a nationally and internationally renowned center for botanical artwork, scientific study of plants, and also conservation of plants. A haven…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top