कुँआताल मेला (Kuatal Mela), पन्ना जिले के सिमरिया क्षेत्र की बनौली पंचायत में, कंकाली माता के दरवार में हर वर्ष लगता है. यह मेला बुन्देलखण्ड का सबसे अधिक भीड़ वाला प्रसिद् मेला है, जो चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है. इसे देखनें के लिए क्षेत्र व आस-पास के पड़ौसी जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुचते हैं. मेले में पहुंचे लाखों लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है।
कुँआताल मेला (Kuatal Mela), मेरे गांव से मात्र 8 Km है। में भी कई बार इस मेले में गया हूँ।
कुँआताल मेला (Kuatal Mela)
कुँआताल मेला आस-पास के गांव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योकि जो जरूरत का सामान होता है , जैसे खाने पीने का सामान , घर में किसी की शादी हो उसकी जरुरत का सामान इत्यादि।